नई दिल्ली,17/जनवरी/2019/ITNN>>> बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर पिछले कुछ महीनों से अमेरिका में अपना इलाज करा रहे हैं,हालांकि अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि उन्हें कौनसी बिमारी हुई है। उनके साथ पत्नी नीतू कपूर भी वहीं हैं और दोनों ही सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में नीतू ने दोनों की फोटो शेयर की है।
लेकिन फोटो के साथ कैप्शन ऐसा लिखा है जिसे पढ़कर आपको भी हंसी आ जाएगी। दरअसल,नीतू ने फोटो शेयर की है जिसमें वो ऋषि कपूर के साथ सेल्फी ले रही हैं,लेकिन ऋषि कपूर फोन में बिजी दिख रहे हैं। जिस वजह से नीतू ने फोटो शेयर कर लिखा,लंच डेट...शादी के 38 साल बाद ऐसा हाल होता है। मैं सेल्फी ले रही हूं और पति फोन में बिजी है।
आलिया के साथ पूरे परिवार ने मनाया था नया साल...
ऋषि कपूर ने साल 2019 का सेलिब्रेशन अपने पूरे परिवार और आलिया भट्ट के साथ किया था। नीतू कपूर ने खुद उस दौरान की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। बता दें कि 29 सितंबर को ऋषि कपूर मुबंई से रवाना हुए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा था कि सभी को हैलो,किसी चीज का इलाज कराने के लिए अमेरिका जा रहा हूं। मैं अपने चाहने वालों से ये गुजारिश करता हूं कि वो किसी तरह का बेमतलब कयास न लगाएं। मुझे फिल्मों में काम करते हुए 45 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है। आप सभी के प्यार और दुआओं की बदौलत मैं जल्द ही लौटकर आऊंगा।