शिवपुरी,20/नवंबर/2018/ITNN>>> मथुरा से भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने शिवपुरी के खनियांधाना और दतिया के भांडेर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं लीं। खनियांधाना में मंच पर नेताओं की भीड़ देखकर ड्रीमगर्ल का पारा चढ़ गया।
उन्होंने भाषण देने से पहले एक-एककर स्थानीय नेताओं को मंच से उतरने को कहा। इसके बाद उन्होंने सभा में मौजूद लोगों की फरमाइश पर अपनी सुपरहिट फिल्म शोले के डायलॉग सुनाए।
चल भाग धन्नो बसंती की इज्जत...
करीब 20 मिनट के भाषण के बाद हेमामालिनी सीधे जनता से मुखातिब हुईं,बोलीं- शोले का डायलॉग सुनना है। जनता ने कहा- हां। तो हेमा बोलीं- बाबूजी ! यह बसंती का तांगा है,कोई मोटर गाड़ी नहीं,जो बैठे और फुर्र से चल दिए। चल भाग धन्नाो,तेरी बसंती की इज्जत का सवाल है। यह सुनते ही सभा मंडल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
मंच से पूछा तांगा,गब्बर और जय वीरू हैं क्या
मंच से डायलॉग बोलने के पहले हेमा ने जनता से पूछा कि यहां तांगा है तो लोग बोले है,लेकिन चलता नहीं। फिर उन्होंने पूछा गब्बर है, लोग बोले- नहीं, उन्होंने पूछा जय और वीरू हैं तो जनता ने प्रीतम की तरफ इशारा कर दिया। इस पर हेमा ने डायलॉग सुनाया।