इंदौर,05/दिसंबर/2018/ITNN>>> पाकिस्तानी आतंकी मसूद अजहर की राम मंदिर पर दिए धमकी के बाद हिंदूवादी नेता उषा ठाकुर ने मसूद को सड़क छाप गुंडा बताया है. उन्होंने कहा मसूद की धमकियों से हिंदुस्तान डरने वाला नहीं है. राम मंदिर के निर्माण के लिए संसद में अध्यादेश लाया जाएगा और मंदिर का निर्माण भी जल्द शुरू होगा.
बता दें कि आतंकी सगंठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर ने धमकी दी है कि यदि अयोध्या में राम मंदिर बना तो उसके आतंकवादी दिल्ली से लेकर काबुल तक भारी तबाही मचा देंगे. अजहर ने एक ऑडियो जारी कर ये बातें कही हैं.