नयी दिल्ली,28/जनवरी/2019/ITNN>>> शिवसेना ने इस बार पर जोर देते हुए कहा कि सोमवार को कहा कि वह महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ गठबंधन में बड़ा भाई है और आगे भी रहेगा। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक,मुंबई में पार्टी की बैठक के बाद शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा- “हम महाराष्ट्र में बड़ा भाई हैं,हम बड़ा भाई थे और आगे भी रहेंगे। लेकिन,जब नंबर की बात आती है तो यहां की 289 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी की संख्या 121 है जबकि शिवसेना के 63 सदस्य हैं।
जबकि,लोकसभा में महाराष्ट्र की कुल 48 सीटों में से शिवसेना के 18 सांसद चुनकर पहुंचे हैं तो वहीं बीजेपी के 23 सांसद यहां से चुने गए हैं। कई मुद्दों पर शिवसेना की तरफ से लगातार बीजेपी की आलोचना के चलते दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन में खटास आ गई है। इस महीने की शुरुआत में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे को यह चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर 2019 के लोकसभा चुनाव में गठबंधन नहीं होता है तो बीजेपी अपने पूर्व सहयोगियों के साथ विपक्ष का व्यवहार करेगी। जिसके बाद भड़की शिवसेना ने बीजेपी को डुबा देने की धमकी दी थी।