भोपाल, 13 नवंबर 2025 : मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि “चिकित्सा का क्षेत्र अत्यंत संवेदनशील और जनोपयोगी है, जहां व्यक्ति अपनी आजीविका के साथ समाज की सच्ची सेवा करने का अवसर पाता है।”
वे गुरुवार को राजधानी स्थित कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित मानसरोवर ग्लोबल विश्वविद्यालय के कन्वेंशन एवं दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर तोमर ने मानसरोवर डेंटल कॉलेज, मानसरोवर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज तथा श्री साई इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक रिसर्च एंड मेडिसिन के स्नातक विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की।
कार्यक्रम में आरोग्य भारती के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ. अशोक वार्ष्णेय, विधायक रामेश्वर शर्मा, विश्वविद्यालय के कुलपति गौरव तिवारी, कुलगुरु डॉ. ए. एस. यादव, प्राध्यापकगण, गणमान्य अतिथि और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
तोमर ने कहा कि किसी भी विद्यार्थी और संस्थान के लिए दीक्षांत समारोह जीवन का अत्यंत महत्वपूर्ण क्षण होता है। इस दिन का इंतजार न केवल विश्वविद्यालय परिवार करता है, बल्कि विद्यार्थी और उनके अभिभावक भी पूरे उत्साह से प्रतीक्षा करते हैं।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी प्रयासों के साथ-साथ निजी क्षेत्र और स्वयंसेवी संस्थाओं की भागीदारी भी अनिवार्य है, जिससे शिक्षा और चिकित्सा सेवाओं में मौजूद कमियों को दूर किया जा सके।
तोमर ने कहा कि मानसरोवर समूह शिक्षा के उच्च आदर्शों और मूल्यों को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। किसी भी शिक्षण संस्थान में आने से विद्यार्थी जीवन की स्मृतियां ताजा हो जाती हैं — वह जीवन का ऐसा चरण है जिसकी अनुभूति अद्वितीय होती है।
उन्होंने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र केवल व्यवसाय नहीं, बल्कि एक मानव सेवा का माध्यम है। चिकित्सा से जुड़ा हर व्यक्ति अपने कृतित्व और संवेदनशीलता के माध्यम से समाज में एक विशेष पहचान बना सकता है।
कार्यक्रम के अंत में तोमर ने उपाधि प्राप्त सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि आज से वे एक नई जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। “आप दंत चिकित्सक और आयुर्वेदाचार्य के रूप में समाज की सेवा करें, आपकी जवाबदेही और संवेदनशीलता ही आपकी पहचान बनेगी।”


























